December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महाआरती के साथ सम्पन्न हुआ नशा उन्मूलन पर्यावरण चौपाल एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम

मुख्य अतिथि रहे 59 वाहिनी के उप कमांडेंट व विशिष्ट अतिथि रहे महामालवी मिशन के अध्यक्ष

बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा) थाना नवाबगंज के ग्राम बिलासपुर ग्राम पंचायत चौगोई बिलासपुर में चार वषोॅ से हो रहे दिपावली पर इस वषोॅ भी छोटी दीपावली को महाआरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रहे सशस्त्र सीमा बल 59 वहिनी के उप कमांडेंट वैभव कुमार व वशिष्ठ अतिथि महामालवी मिशन के अध्यक्ष संजीव कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट व जनपद बहराइच से डाक्टर कपिल शुक्ल श्री गणेश माँ लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा श्री गणेश माँ लक्ष्मी पुजा पंडाल में मेडिकल कैंप का निशुल्क दवा बितरण का भी आयोजन किया गया।जिसमें तहसील नानपारा के आयुर्वेदिक डाक्टर मोहम्मद खालिद अपने टीम के साथ बालरोग विशेषज्ञ डाक्टर विरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा नन्हें मुन्ने बच्चों को देख कर निशुल्क दवा दिया गया!शाम को महाआरती का कार्यक्रम आयोजन हुआ जिसमें सम्मान समारोह का कार्यक्रम हुआ। महाआरती में भाग लेनी वाली सभी कन्याओं को ग्राम प्रधान पीरनसरुददीन के प्रधान प्रतिनिधि तकम्मस द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी( पत्रकार) धिरेन्द्र कुमार शर्मा व एसएसबी के प्रदीप कुमार पटेल ने किया! कार्यक्रम में वन विभाग के उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव द्वारा कल्पवृक्ष का पौधारोपण कर फलों का पौधा वितरण किया गया।कार्यक्रम समापन हरिश कुमार यादव ने किया समिति अध्यक्ष संजय यादव, पैकरमा यादव, विजय कुमार ने किया! नशा उन्मूलन पर्यावरण चौपाल पर नवाबगंज थाना के उपनिरीक्षक चंद्रा कुमार ने नशा मुक्त भारत बनाने का संदेश दिया।