Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशड्रग डिस्पोजल कमेटी ने बड़ी मात्रा मे नष्ट किए मादक पदार्थ

ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने बड़ी मात्रा मे नष्ट किए मादक पदार्थ

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। महराजगंज जिले में नशीले पदार्थों के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं विशेष पुलिस महानिदेशक के आदेश के अनुपालन में गठित कमेटी ने नारकोटिक्स ड्रग्स और मनःप्रभावी पदार्थों के निपटान नियम-2022 के तहत जब्त मादक पदार्थों को नष्ट किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में कमेटी द्वारा जिले के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त 52 मामलों में संलिप्त 72.275 किग्रा गांजा, 26.950 किग्रा चरस, 223 ग्राम हेरोइन, 75 ग्राम स्मैक और 257 ग्राम कोकिन को मेसर्स ए0 वी0 बायोमेडिकल वेस्ट सर्विसेस, ग्राम राजधानी, थाना नौतनवा में इंसिनिरेटर के माध्यम से नष्ट किया गया। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, सदस्य अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी निचलौल मौजूद रहें। इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और उनके दुष्प्रभाव को रोकना है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह की सख्त कार्रवाई से जिले में नशे के कारोबार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments