Friday, November 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीडीयू में 26 जुलाई को शुरू होगा नशा मुक्ति अभियान

डीडीयू में 26 जुलाई को शुरू होगा नशा मुक्ति अभियान

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत एक सप्ताह का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत 26 जुलाई को कुलपति प्रो. पूनम टण्डन के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
शासन के निर्देशानुसार “नशा मुक्ति अभियान” के अन्तर्गत विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में एनएसएस के समस्त इकाईयों को इकाईवार विविध कार्यक्रम कराए जाने हैं। इसके अंतर्गत नशा मुक्ति पर व्याख्यान, जन जागरूकता रैली, नशाखोरी से होने वाले गम्भीर बीमारियों से सम्बन्धित वीडियो व फोटो का प्रर्दशन, स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति केन्द्र का भ्रमण एवं विशेषज्ञों के सहयोग से काउसिलिंग का कार्य आदि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए एनएसएस समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के पहले दिन नशा मुक्ति व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन द्वारा किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति कार्यक्रम में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही नशा मुक्ति जागरूकता के लिए पंद्रह स्वयं सेवकों को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। सभी कार्यक्रम अधिकारियों को विभिन्न कार्यक्रमों की ज़िम्मेदारी तय कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments