Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है जल निगम की लापरवाही का...

वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है जल निगम की लापरवाही का खामियाजा

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। नगर में जल निगम की लापरवाही का खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ा। सोमवार को गौसिया स्कूल के सामने सरकारी बस पानी की पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में बुरी तरह से फंस गई। यह घटना उस समय हुई जब गोंडा जा रही सरकारी बस (यूपी 78 केटी 6887) उतरौला बस स्टॉप से निकलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे की ओर जा रही थी कि गौशिया स्कूल के सामने बस जल निगम द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में फंस गई बस फंसते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय सभासद विकास गुप्ता के अनुसार, जल निगम कंपनी ने कुछ दिन पहले पानी की पाइपलाइन के कनेक्शन के लिए यह गड्ढा खोदा था। उन्होंने बताया कि इस समस्या की शिकायत कई बार जल निगम के अधिकारियों से की गई थी। लेकिन बारिश के कारण गड्ढों को नहीं भरा जा सका। नगर के सड़कों पर मौजूद ऐसे खुले गड्ढे स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए खतरा बने हुए हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments