December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्कूल इको गाड़ी व रोडवेज कैंटर में जबरदस्त भिडंत ड्राइवर और दो बच्चे की मौत

बदायूँ(राष्ट्र की परम्परा)
प्रातः9:00 बजे थाना उझानी बदायूं में करुआ पुल से पहले एक इको गाड़ी, कैंटर व रोडवेज की आपस में टक्कर हो गई। इको गाड़ी में कैप्टन गजराज सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 7 बच्चे भी बैठे हुए थे, उक्त एक्सीडेंट में इको गाड़ी ड्राइवर उमेश व उसका पुत्र दुष्यंत उम्र डेढ़ वर्ष व एक अन्य बच्चा आलेख उम्र 6 वर्ष की मृत्यु हो गई है, तथा एक अन्य बच्चे को सैफई मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया है तथा शेष अन्य पांच बच्चे सकुशल है। इको कैंटर व रोडवेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।