देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ओवरब्रिज के समीप एसएसबीएल इंटर कॉलेज के पास निरीक्षण के दौरान एक चिंताजनक स्थिति पाई। कुछ स्थानों पर पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइनें नालों के बीच से होकर गुजर रही थीं, जो जनस्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इस व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताते हुए नगर पालिका परिषद देवरिया और जल निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे सभी स्थलों को तुरंत चिन्हित किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां-जहां नालों के संपर्क में पेयजल पाइपलाइनें हैं, वहां तत्काल मजबूत और सुरक्षित कवरिंग कराई जाए, ताकि किसी भी परिस्थिति में नाले का दूषित पानी पाइपलाइन को प्रभावित न कर सके।
इसे भी पढ़ें – सीजीएसटी रिश्वत कांड से खुलीं भ्रष्टाचार की परतें, CBI जांच में ‘सेटलमेंट नेटवर्क’ की आशंका
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ पेयजल नागरिकों का मौलिक अधिकार है और इसे सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्य की नियमित निगरानी की जाए और समयबद्ध तरीके से सुधारात्मक कार्रवाई पूरी की जाए।
प्रशासन का मानना है कि यदि समय रहते इस तरह की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए देवरिया पेयजल पाइपलाइन सुरक्षा को लेकर यह कदम न केवल आवश्यक है, बल्कि भविष्य में जनस्वास्थ्य की रक्षा के लिए बेहद अहम भी है। आमजन ने भी जिला प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे शहर की पेयजल व्यवस्था और अधिक सुरक्षित होगी।
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)पंदह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पंदह, खेजुरी और पूर—इन तीनों पशु चिकित्सा…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद में संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। वर्तमान समय में मानव जीवन का उद्देश्य एक गंभीर विमर्श का…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को रिजर्व…
देवरिया में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत देवरिया (राष्ट्र की परम्परा…
बंगलादेश में एक और अल्पसंख्यक हिन्दू की निर्मम हत्या ने इस बात को जोरदार तरीके…