बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। ठंडक का मौसम है इसलिए गरम पानी का ही करें सेवन डॉक्टर धीरेंद्र त्रिपाठी पयागपुर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर धीरेंद्र त्रिपाठी ने सीएचसी में पहुंचने वाले रोगियों को उचित सलाह देते हुए कहते हैं कि वर्तमान समय में ठंडक अधिक पड़ रही है !ऐसी स्थिति में बीमार व्यक्ति बूढ़े व बच्चे सभी लोगों को सावधानी बरतनी होगी। ठंडक से बचने का सरल उपाय बताते हुए कहा कि गर्म पानी का सेवन करने से शरीर के अंदर विभिन्न प्रकार के रोगों से लड़ने की क्षमता होती है! इसलिए गरम पानी का सेवन करें गर्म वस्त्र धारण करें खुले में रहने से बचे। श्री त्रिपाठी ने संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि इस समय सर्दी जुकाम खांसी के मरीजों के साथ बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है उन्हें उचित सलाह भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीमार परेशान मरीजों को सही सलाह मिल जाने से आधी बीमारी पहले ही दूर हो जाती है क्योंकि डॉक्टर के अंदर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए।
More Stories
देवरिया के ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने लहराया परचम
वन स्टॉप सेंटर का हुआ निरीक्षण
डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की बैठक संपन्न