December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अमीर बनने का सपना रह गया अधूरा,खामियाजा भुगत रहा है परिवार

बघौचघाट(राष्ट्र की परम्परा)
एक साधारण परिवार से चंद दिनों में जालसाजी कर अमीर बनने के सपने पूरा करने के लिए साधारण स्वभाव वाला एक युवक शंभू नाथ गुप्ता इतना बड़ा जालसाज हो सकता है।किसी ने सोचा ना था। एकांत प्रवृत्ति वाला यह युवक जब गांव आता था, तो यह किसी से कोई मतलब नहीं रखता था। गुरुवार को जब अचानक गोरखपुर देवरिया पुलिस टीम का छापा पड़ा तो लोग दंग रह गए।बहुत ही कम समय में धनवान बनने वाला जालसाज युवक के बारे में लोगों को जब हकीकत की जानकारी मिली तो, जानकर आश्चर्यचकित रह गए।
बघौचघाट थाना क्षेत्र के जैदपट्टी गांव का रहने वाला शंभू नाथ गुप्ता पुत्र राजकिशोर गुप्ता खाद्य एवं रसद विभाग के क्रय केंद्र एवं मिल चलाता था।जिसका ठेका अनियमितता के वजह से निरस्त हो गया था। दोबारा ठेका के लालच में बांसगांव सांसद कमलेश पासवान की फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल कर उसे पर फर्जी हस्ताक्षर कर अफसर को गुमराह करता था।मामले की हकीकत जांच के बाद गोरखपुर के संभागीय लेखाधिकारी खाद्य ने रामगढ़ ताल थाने में जलसाज शंभूनाथ के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था।विवेचना के बाद फर्जीवाडा की पुष्टि होने पर एम्स थाना प्रभारी निरीक्षक, साइबर सेल,अपराध शाखा एवं बघौचघाट पुलिस टीम दबिश देने वांछित शंभूनाथ के गांव जैदपट्टी पहुंची, जिसका विरोध करते हुए परिजन पुलिस पर पथराव किया।मामले में पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया।इस प्रकार शंभूनाथ की जालसाजी कर अमीर बनने की तमन्ना इस कदर परवान चढ़ा की इसका खामियाजा पूरा परिवार भुगत रहा है।जालसाज के इस करतूत का चर्चा क्षेत्र समेत चौक चौराहों पर हर जगह हो रही है।