Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदबंगो ने पाटा सार्वजनिक नाला ग्रामीणों के घरों में घुसा पानी

दबंगो ने पाटा सार्वजनिक नाला ग्रामीणों के घरों में घुसा पानी

उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) सरकारी नाली पटा, लोगों के घरों में पानी घुसने को आतुर, समूचे दुकानदारों के दुकान में रखा सामान भीग जाने की अंदेशा से परेशान लोग।
विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत ग्राम सभा महुआ धनी चौराहे पर सड़क के दोनों तरफ सरकारी नाली निर्माण कराया गया था कि बरसात का पानी निकल जाए और जन मानस को कोई दिक्कत न हो किंतू इसी गांव के कुछ दबंगों ने नाली को पाट कर अपने सुविधानुसार बना दिया जिससे सड़क पर पानी भर जाने से राहगीरो समेत दुकानदारों को काफ़ी मशक्कत करना पड़ रहा है। उप जिलाधिकारी उतरौला को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्रामीण रज्जाक जम सैद , मदन लाल निषाद, जगदीश, संदीप, राम दयाल, राम शरण ने बताया कि गांव के कुछ दबंगों ने ऐसा किया है इनके खिलाफ कार्रवाई और नाली को पुनः बहाल करने की मांग सासन प्रशासन से किया है। उप जिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार ने कहा कि जांच करवाकर तत्काल ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी और नाली बहाल होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments