देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
वार्ड नंबर 3 भीखमपुर रोड में जल निकासी की समस्या पर विगत कुछ सप्ताह पहले इस खबर प्रमुखता प्रकाशित की गई थी।जिसके बाद नगर पालिका परिषद देवरिया के द्वारा आनन-फानन में नाली का निर्माण कार्य शुरू किया गया। नाली का निर्माण कार्य जब शुरू किया गया,वहां पर पानी लगा हुआ था। उसको अनदेखा कर उसी पानी में ही नाली के निर्माण कार्य को शुरू किया गया।जिससे आने वाले विगत कुछ समय के बाद उसका असर देखने को मिलेगा।जब लोगों ने विरोध किया की पानी लगे जगह पर नाली का निर्माण कार्य कैसे शुरू हो सकता है, उससे नालियों की संरचना एवं सांची बनाने में दिक्कत आएगी। उसके बाद ठेकेदार ने पानी के निकलवाने की व्यवस्था की, जिससे कि नाली के निर्माण को कार्य पुनः शुरू किया जा सके।
इस जल निकासी की समस्या के लिए वहां की जनता भी जिम्मेदार हैं क्योंकि जो वहां पर रह रही जनता हैं उनमें से ज्यादातर रोड पर अतिक्रमण करके भवन निर्माण कराए हैं। जिससे नाली के निर्माण कार्य में व्यवधान पहुंच रहा है। ठेकेदार ने इस क्रम में जेसीबी मशीन लगाकर जिसका भवन अतिक्रमण क्षेत्र के अंतर्गत आया है उसे तुङवा कर वहां पर नाली के निर्माण कार्य को शुरू कराया जा रहा है। आने वाले समय में वहां की जनता को जल जमाव की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा और जलजमाव से उत्पन्न होने वाले संचारी रोगों से भी मुक्ति मिलेगी।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष