Wednesday, January 28, 2026
HomeHealthडॉ. सोनी सिंह का मानवता भरा कदम, क्षय रोगियों के चेहरों पर...

डॉ. सोनी सिंह का मानवता भरा कदम, क्षय रोगियों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा का संदेश, 50 टीबी मरीजों तक पहुँची पोषण पोटली

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए कल्पित हॉस्पिटल की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत तिब्बत समन्वय संघ महिला प्रभाग की राष्ट्रीय महामंत्री व कल्पित हॉस्पिटल की प्रबंधक डॉ. सोनी सिंह द्वारा गोद लिए गए 50 क्षय रोग (टीबी) मरीजों को इस अवसर पर आवश्यक पोषण पोटली उपलब्ध कराई गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघौली में आयोजित इस कार्यक्रम में मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई, जिसमें उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल रही। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञाननेंद्र मिश्रा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अमित कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार, जिला क्षय रोग समन्वयक अमित आनंद समेत कई स्वास्थ्यकर्मी और समाजसेवी उपस्थित रहे।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अमित कुमार सिंह ने कहा कि नियमित इलाज और पौष्टिक आहार से इस बीमारी को हराया जा सकता है। उन्होंने ऐसे प्रयासों को मरीजों के मनोबल को बढ़ाने वाला बताया और कहा कि यह समाज में जागरूकता फैलाने का भी महत्वपूर्ण माध्यम है।
पोषण पोटली पाकर कई मरीज भावुक हो उठे। मरीजों ने कहा कि बीमारी के दौरान अक्सर परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से पौष्टिक आहार मिलना कठिन हो जाता है, लेकिन इस सहयोग से उन्हें राहत और हिम्मत दोनों मिली है। एक महिला मरीज ने कहा— “आज लगा कि समाज हमारे साथ खड़ा है, यह मदद हमारे लिए अमूल्य है।
डॉ. सोनी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा और सहयोग का यह कार्यक्रम उनके जीवन को समर्पित एक छोटा-सा प्रयास है। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि समाज आगे आए तो भारत 2025 तक क्षय रोग मुक्त हो सकता है।
आयोजकों ने बताया कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत यह कदम न केवल मरीजों के लिए संबल साबित होगा बल्कि समाज में इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता भी फैलाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments