April 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संघर्षों के पर्याय और नेक दिल इंसान हैं डॉ सरफराज- अल्ताफ अंसारी

डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉक्टर सरफराज अहमद के विदाई समारोह में छलका दर्द

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी के सभा हाल में शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ सरफराज अहमद को विदाई दी गई। घोसी सीएचसी प्रभारी डॉ एसएन आर्या की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में जनपद के फार्मासिस्टों ने डॉ सरफराज अहमद को फूल मालाओं से लाद कर अपनी विदाई दी। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अल्ताफ अंसारी ने डॉ सरफराज अहमद को संघर्षों के पर्याय बताते हुए कहाकि डॉ अहमद हमेशा संगठन के हित मे संघर्ष करते रहे। यह एक नेकदिल इंसान हैं और जरूरतमंद लोगों की सेवा निःस्वार्थ भाव से हमेशा करते रहे हैं। इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश गुप्त ने कहा कि डॉ सरफ़राज़ अहमद अपने विभागीय दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने के साथ ही साथ संगठन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह भी पूरी मुस्तैदी के साथ करते रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान खान ने कहा कि डॉक्टर सरफ़राज़ अहमद गरीबों मजलूमों की सेवा पूरे मन से करते रहे हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला मंत्री एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल अज़ीम खान ने डॉ सरफ़राज़ के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहाकि रिटायरमेंट के बाद अब पूरा वक्त समाज सेवा में रहकर जरूरतमंद लोगों की सेवा के साथ ही सामान्य सेवा करते रहेंगे। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चीफ फार्मासिस्ट महेंद्र यादव ने साथ मे किये गये संगठन के संघर्षों को याद किया। लंबे समय तक जिला अस्पताल के स्टोर इंचार्ज रहे डॉक्टर मलिक ने उनके कार्यो एवं संघर्षों की जमकर सराहना की। तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तारिक ज़फ़र आज़मी ने डॉ सरफ़राज़ अहमद द्वारा अपनी सेवा के दौरान किये गए बेहतरीन कार्यों को याद कर सराहना की। घोसी के मशहूर शायर अबरार घोसवी ने इस अवसर पर अपनी शायरी से शमां बांध दिया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे सीएचसी के अधीक्षक डॉ एसएन आर्या ने कहाकि डॉ सरफ़राज़ अहमद अपनी सेवा के दौरान सदैव विभागीय कार्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी और मुस्तैदी के साथ करते रहे हैं। इनकी याद विभाग को लंबे समय तक आती रहेगी।इस अवसर पर अशोक कुमार, हंसराज यादव,महेंद्र कुमार यादव, एडवोकेट मुज्तबा, रामानुज, रामभुवन मौर्या, रामानुज, जेपी मौर्या रहमतुल्लाह अंसारी, अलीम, राजीव अकेला, अशोक सिंह, रेखा श्रीवास्तव, मोहम्मद साबिर, इनामुलहक अंसारी, प्रताप, संतोष, चंद्रसेन, रामनिवास, नवीन सिंह,अजीत यादव,रमाशंकर गुप्त आचार्य , बालचंद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनपद के फार्मेसिस्ट जाने माने समाजसेवी योगेश तिवारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जनपद के वरिष्ठ पत्रकार सुदर्शन कुमार ने किया।