Tuesday, October 14, 2025
HomeSportsमुलुंड मैराथन आयोजन को डॉ.सचिन सिंह ने दी शुभकामनाएं

मुलुंड मैराथन आयोजन को डॉ.सचिन सिंह ने दी शुभकामनाएं

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)l आशिहारा कराटे इंटरनेशनल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी “मुलुंड मैराथन ” का आयोजन रविवार 8 जनवरी को होगा।इसमें 12 वर्ष तक के बच्चों हेतु 3 कि.मी. एवम 12 वर्ष से उपर के लोगों हेतु 5 कि.मी.दौड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
आयोजक दयाशंकर पाल(प्रशिक्षक आशिहारा कराटे) ने बतया कि मैराथन प्रातःकाल 7 बजे से लायंस क्लब मैदान, वी.पी.रोड, मुलुंड प.पर से प्रारंभ होगा।
इस मैराथन को सांसद मनोज कोटक हरी झंडी दिखला कर रवाना करेंगे।
युवा ब्रिगेड एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.सचिन सिंह ने सभी प्रतियोगियों एवम आयोजन कर्ताओं को शुभकामनायें प्रदान किया है।
मैराथन में रजिस्ट्रेशन हेतु दयाशंकर पाल 9892854608 या सोनम केवट 8286842049 से संपर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments