April 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डॉ. कुशल कुमार ने बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीते पदक

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर के एक हॉस्पिटल में मेडिकल सर्जिकल विभाग के एचओडी व एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत डॉ. कुशल कुमार ने हरियाणा में आईबीबीएफ (इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन) द्वारा आयोजित बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। डॉ. कुमार ने मिस्टर हिसार (हरियाणा) में बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता। इसके अलावा, उन्होंने ओवरऑल मेन फिजिक्स में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक भी जीता।
ज्ञात हो कि डॉ. कुशल कुमार ने मिस्टर हरियाणा और मिस्टर फतेहाबाद में बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें एक बार फिर से बॉडीबिल्डिंग की दुनिया में एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित किया है। उनकी इस उपलब्धि ने उनके पेशेवर और खेल करियर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।
आईबीबीएफ द्वारा हरियाणा में आयोजित इस चैंपियनशिप में देश भर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस चैंपियनशिप में डॉ. कुमार की उपलब्धि ने उन्हें एक बार फिर से चर्चा में ला दिया है।