Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडॉ. हर्षवर्धन उच्च अध्ययन संस्थान में प्रस्तुत करेंगे शोध पत्र

डॉ. हर्षवर्धन उच्च अध्ययन संस्थान में प्रस्तुत करेंगे शोध पत्र

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ से जुड़े शोध अध्येता डॉ. हर्षवर्धन सिंह भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। यह संगोष्ठी 25 से 27 जून 2025 तक राष्ट्रपति निवास, शिमला में आयोजित होगी।
संगोष्ठी का विषय “गुरु परंपरा एवं भारतीय ज्ञान परंपरा” है। इसमें देश भर से चयनित 20 विद्वान अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे और भारतीय बौद्धिक विरासत पर विमर्श करेंगे। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, प्रख्यात विद्वान प्रो. कपिल कपूर, स्वामी चिदानंद पुरी और पूज्य स्वामी परमानंद सरस्वती भी उपस्थित रहेंगे।
डॉ. हर्षवर्धन सिंह के अब तक 12 शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। वे शोधपीठ से प्रकाशित पुस्तक और शोध पत्रिका के संपादन में भी सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन, प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, शोधपीठ के उप निदेशक डॉ. कुशल नाथ मिश्र, डॉ. सोनल सिंह, डॉ. मनोज द्विवेदी और डॉ. सुनील कुमार ने डॉ. हर्षवर्धन को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments