निर्विरोध चुने गए आक्टा के कोषाध्यक्ष दौड़ी खुशियों की लहर
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (आक्टा) 2023-2025 का चुनाव 12 अप्रैल को संपन्न हुआ, जिसमें डॉ हरिश्चन्द्र यादव शिक्षक संघ में कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले डॉ हरिश्चन्द्र यादव को यह उपलब्धि हासिल होने के बाद सिर्फ प्रयागराज ही नहीं बल्कि आजमगढ़ के लोगों में पूरी खुशी दिखाई पड़ रही है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ के इस चुनाव में डॉ उमेश प्रताप सिंह अध्यक्ष एवं डॉ संतोष श्रीवास्तव आक्टा के महासचिव निर्वाचित हुए हैं।
वर्तमान में डॉ हरिश्चंद्र यादव सी. एम. पी. महाविद्यालय, प्रयागराज में भौतिकी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। डा. हरिश्चंद्र यादव मूलरूप से ग्राम एकड़ंगी, पोस्ट कोयलसा जिला आज़मगढ़ के रहने वाले हैं । उनकी प्राथमिक शिक्षा उद्योग विद्यालय इंटर कालेज कोयलसा से तथा ग्रेजुएशन आज़मगढ़ के शिबली नेशनल कालेज से संपन्न हुई तथा उच्च शिक्षा भौतिकी विषय से परास्नातक और पी एच डी ( डॉक्टरेट उपाधि) इलाहाबाद विश्व विद्यालय से प्राप्त किए।
उनके माता पिता के निरक्षर होने के बावजूद उन्होंने उच्च शिक्षा में यह मुक़ाम बहुत ही कठिन परिश्रम से हासिल किया, इनका चयन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक कालेज सी एम पी डिग्री कालेज में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर वर्ष 2017 में हुआ । ये सी एम पी डिग्री कालेज में अध्यापन का कार्य करते हुए मुक़ाम हासिल किए हैं। इस चुनाव में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुल ग्यारह संघटक कालेजों की हिस्सेदारी रही, जिनके बीच से कड़े मुक़ाबले में इन्हें यह सफलता हाथ लगी । डॉ हरिश्चन्द्र यादव को यह उपलब्धि मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है और सभी लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
More Stories
घाट निर्माण का वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे लापरवाही वरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही
दंगल प्रतियोगिता: सर्वेश यादव बने जिला केसरी