
प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक आकांक्षाओं का प्रतीक है नया लोगो
लखनऊ/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ की राष्ट्रीय स्तर की लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता-2025 में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ललित कला एवं संगीत विभाग के प्रोफेसर डॉ. गौरी शंकर चौहान विजेता घोषित हुए हैं। देशभर से आई 451 प्रविष्टियों में उनका डिज़ाइन सर्वश्रेष्ठ चुना गया।
लोगो का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुआ। डॉ. चौहान को लखनऊ में सम्मानित भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नया लोगो प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक आकांक्षाओं का संतुलित प्रतीक है। डॉ. चौहान इससे पहले अलीगढ़, बलरामपुर विश्वविद्यालयों के लोगो तथा मलेशिया के राष्ट्रपति भवन के इंटीरियर डिज़ाइन का कार्य भी कर चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर गोरखपुर विश्वविद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। डॉ. चौहान की इस सफलता ने न केवल गोरखपुर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है बल्कि उत्तर प्रदेश की कला-संस्कृति को भी नई पहचान दी है।
More Stories
आयुष सिंह हत्याकांड का खुलासा, 24 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार गोवंश समेत दो तस्कर गिरफ्तार
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव मंदिर की नीव रखी गई