सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।रिसर्च वो फील्ड है जो एक शानदार करियर के साथ ही दुनिया भर मे नाम कमाने का मौका देती है।तहसील क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच मे डॉ मोहम्मद फैज अफजल पुत्र डॉ ताहिर जो फिलहाल केरला के पलक्कड जिले मे रह कर अपनी एक रिसर्च के लिए लोगो के बीच प्रशंसा का विषय बने हुए है डॉ फैज अफजल द्वारा बताया गया कि चार साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें एक्सपर्टाइज इन सस्टेनेबिलिटी एवं होम्योपैथी मे एक कमांड मिला जिससे फिलहाल वो केरला मे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का होम्योपैथी इलाज करते है वही उन्होंने बताया कि रिसर्च की दुनिया में मैने इंटरनेट ऑफ़ द थिंग और स्मार्ट वातावरण का विकास करने में लगाया वही पार्किंग प्रबंधन में सुधार व एक बेहतर वातावरण का विकास करने के क्षेत्र मे रिसर्च कर रहा हु आपको बताते चले की इसी वर्ष 23 जून को IEEE एक्सप्लोर जो कि एक अमेरिकन बेस न्यूज एजेंसी ने इनके कार्य को प्रकाशित किया था डॉ फैज अफजल फिलहाल केरला मे रहते है लेकिन देवरिया जनपद के नगर पंचायत सलेमपुर के वार्ड नंबर तीन के मूल निवासी है
More Stories
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक