उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
विश्व स्तरीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब बलरामपुर के जिला अध्यक्ष डॉ सौरभ सिंह ने साजिदा हास्पिटल ग्रुप व एसएसबी इन्टर कालेज के प्रबंधक डॉ एहसान खान को रोटरी क्लब में सदस्य नियुक्त किया है ।
रोटरी क्लब का सदस्य बनाएं जाने पर डॉ एहसान खान ने कहा कि राजनैतिक और सामाजिक जीवन में अपने सामर्थ्य के अनुसार हम से जो हो सका, अंतिम छोर के लोगों के हितों को साधकर जो कुछ भी किया है, उसी की देन है। आज जनपद की प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब बलरामपुर ने रोटेरियन (क्लब सदस्य) बनाकर बहुत बड़ा सम्मान देने का काम किया है।मैं हृदय की गहराइयों से इस संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।
डॉ एहसान खान को रोटरी क्लब का सदस्य बनाएं जाने पर डॉ देवेश श्रीवास्तव डॉ अब्दुल कयूम, डॉ ज़ुबैर,आरिस बिन अफ़ज़ल, परमजीत सिंह, डॉ अतिफ, भूपेंद्र सिंह,वरिष्ठ पत्रकार नूर मोहम्मद, उतरौला विकास समिति अध्यक्ष विनय कुमार, डॉ अताउल्लाह खान,मोहम्मद इजहार खां पप्पू, मोनू ख़ान, अयूब खान आदि ने बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती