November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हाशमी वेलफ़ेयर सोसाइटी के अधिवेशन में डा०असलम हाशमी हुए सम्मानित

सोसाइटी के सदस्यों ने किया शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
हाशमी वेलफ़ेयर सोसाइटी का द्वितीय अधिवेशन व एजुकेशनल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन त्रिभुवन वाटिका मोढ़ईला वाराणसी में हुआ जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर असलम हाशमी सम्मानित हुए।इस मौके पर नव निर्वाचित नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सलेमपुर देवरिया से चलकर आये डॉ0असलम हाशमी ने भी तंज़ीम के कारवा को प्रदेश के कोने कोने तक पहुँचाने की बात कही साथ ही प्रदेश कोर कमेटी के प्रदेश सचिव डॉ0 कारीमुल्लाह हाशमी राष्ट्रीय/प्रदेश कमेटी के मेम्बरान द्वारा एजुकेशनल अवार्ड समारोह में आये हुए निःशुल्क कोचिंग सेंटरों में पढ़ रहे प्रति कोचिंग से (पांच-पाँच) मेघावी बच्चों को पिता के उपस्थिति में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हर जिले से जो बच्चे हाईस्कूल व इंटर में 70% से अधिक अंक पाकर पास हुए हैं उन्हें एजुकेशनल अवार्ड के तहत अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। समाज के वे बच्चे या बच्चियां जो इन दो तीन सालों में पढ़ाई के दम पर आज डॉ0, इंजीनियर, टीचर, प्रोफेसर,या बैंकों में प्राइवेट कम्पनीयों में एम बी ए, एम सी ए, बी टेक, एम टेक कर एक अच्छी प्लेसमेंट के साथ जॉब में हुए है उन्हें भी सोसाइटी के बैनर तले अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।