April 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डॉ० अंबेडकर ने लोगों को शिक्षा,समानता और अधिकारों की राह दिखाई- नीलेश्वर राय

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड पथरदेवा क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों पर सोमवार को भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके बताए गए मार्ग पर चलने का अनुसरण करने का संकल्प लिया।बघौचघाट थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार अस्थाना ने केंक काटकर एवं अंबेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण कर जयंती मनाया।वही पुलिसकर्मियों ने उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।उन्होंने कहा कि डा भीमराव अंबेडकर ने समाज में दलितों को समानता दिलाने में काफी संघर्ष किया।बाबा साहेब सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। बघौचघाट के अहिरौली स्थित देवता देवी महिला महाविद्यालय में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूम धाम से मनाई गयी।प्रबंधक नीलेश्वर राय ने आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शो को बताया।अम्बेडकर समाज के हर वर्ग,समुदाय और व्यक्ति को समान अधिकार देने की पैरवी किया।उन्होंने अपने विचारों और संघर्षों से करोड़ों लोगों को शिक्षा,समानता और अधिकारों की राह दिखाई।इसी क्रम में सपाइयों ने गढ़रामपुर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई। वही क्षेत्र में मलवाबर बनरही से सुरेंद्र गौतम एवं रामायण प्रसाद एस टी सी /बी टी सी इंचार्ज के नेतृत्व में क्षेत्र में रैली निकाल कर बाबा साहेब के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया।वही पथरदेवा स्थित अंबेडकर शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अजय सिंह ने कहा की आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है।अपने जीवन में उनके विचारों का आत्मसात करना चाहिए। इस मौके पर एसआई अंगद कुमार,मदन मोहन राय,आलोक पटेल,रंजय कुमार,दीवान दयानन्द उपाध्याय, मुंशी रजनीकांत राय,भूपेंद्र शुक्ला, जयहिंद यादव,अजीत सिंह,सुभाष यादव, विवेक यादव, संजय सरोज,अरविंद यादव,सपा उपाध्यक्ष राकेश राय,प्राचार्य आशुतोष कुमार,संजय सिंह,विजय राव,आशुतोष सिंह,दिनेश सिंह,रामाशीष प्रसाद,भीम यादव,अनिल प्रसाद,रमायन साहनी,विनोद सिंह कुशवाहा,व्यास ठाकुर,कुंवर राय,टुनटुन सिंह,प्रभु प्रसाद,राजेश कुमार प्रसाद,जेपी कुशवाहा,सपा विधानसभा उपाध्यक्ष राकेश राय,सुभाष पाठक,शिवशंकर यादव,शाहिद खान,संजीव राव आदि मौजूद रहे।