Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedसमाज से भेदभाव, छुआछूत जैसी कुरीतियों का खात्मा किए डॉ. आंबेडकर-जयनाथ कुशवाहा...

समाज से भेदभाव, छुआछूत जैसी कुरीतियों का खात्मा किए डॉ. आंबेडकर-जयनाथ कुशवाहा गुड्डन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) । बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती रविवार को विभिन्न जगहों पर समारोहपूर्वक मनाई गई। जिसमें बाबा साहब के व्यक्तित्व-कृतित्व पर चर्चा करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सराहा गया। बाबा साहब के अधूरे सपने को पूरा करते हुए समतामूलक समाज की स्थापना का संकल्प दोहराया गया।
नगर के सोहनाग रोड स्थित केनरा बैंक के समीप चौधरी हाता में रविवार को भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू के नेतृत्व में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का जीवन एक संघर्ष का इतिहास रहा है। आजादी से पहले देश में व्याप्त ऊंच-नीच के भेदभाव, छुआछूत जैसी कुरीतियों का खात्मा डॉ. आंबेडकर के निर्देशन में बनाए गए संविधान ने किया। उन्होंने कहा कि कभी भी भेद-भाव होते देखें तो उसे रोकें। किसी के साथ अन्याय न होने दें। इस दौरान अजय दूबे वत्स,विनय पाण्डेय, अमरदत्त यादव,अनील ठाकुर, बृजेश मिश्रा, बाघ यादव, पंकज चौधरी आदि मौजूद रहे। वहीं लार में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसमें सांसद रवींद्र कुशवाहा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज देवी, जगदीश यादव, बलवीर सिंह दादा, राहुल सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments