December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दसवीं सालगिरह पर डॉ ने टीबी के मरीजो को लिया गोद

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
करहा मऊ मोहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ डॉक्टर संतोष कुमार यादव ने अपनी दसवीं सालगिरह पर, 10 टीवी के मरीजों को गोद लेकर एक मिसाल पेश किया, जबकि कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन पर सात टीवी के मरीजों को गोद लेकर एक मानवता का मिसाल पेश किया था वही आज अपनी सालगिरह पर 10 टीवी के मरीजों को गोद लेने का पुनित कार्य किया है। इस बाबत पूछे जाने पर डॉक्टर संतोष कुमार यादव ने बताया कि अपनी सालगिरह या जन्मदिन पर गरीब और असहाय लोगो की मदद करने से मन को संतुष्टि मिलती है, इसलिए जब तक 10 टीबी मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इलाज चलेगा तब तक मरीजों को हर महीने चना, गुड़, मूंगफली, बादाम, सोयाबीन देते रहेंगे। वही टीबी मरीज मोनी गोड़ ने डॉक्टर संतोष कुमार यादव और उनके पूरे परिवार को कहा कि यह लोग गरीब और असहाय लोगों की मदद करते हैं इसलिए भगवान भी कहीं ना कहीं इनकी मदद किसी रूप में करता होगा और मैं भगवान से कामना करती हूं कि इनके जीवन में हमेशा खुशी कायम रहे। टीबी मरीज विशाल ने कहा कि लोग जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच में हजारों रुपए खर्च करके पार्टी करते हैं,अतः उन लोगों को भी डॉक्टर संतोष कुमार यादव से सीखना चाहिए । सभी टीबी मरीजों ने डॉक्टर संतोष कुमार यादव और उनके पूरे परिवार को आशीर्वाद दिया। और कुछ मरीजों ने तो यह भी कह दिया की इस युग के डाक्टर नहीं भगवान हैँ संतोष कुमार यादव।