Thursday, January 15, 2026
Homeआजमगढ़डॉ. अबुल फैज, मेडिकल आफिसर बनकर आजमगढ़ जिले का नाम रौशन किया

डॉ. अबुल फैज, मेडिकल आफिसर बनकर आजमगढ़ जिले का नाम रौशन किया

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन प्रयागराज ने बुधवार को यूनानी एवं आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।जिसमें आजमगढ़ जिले के अंबारी (हाजीपुर) गांव निवासी रिटायर्ड प्रभारी अधिकारी फार्मेसी डॉ.नइमुद्दीन के बेटे डॉ.अबुल फैज ने 68 वॉ स्थान प्राप्त किया है।
डॉ. अबुल फैज ने इंटरमीडिएट की परीक्षा माहुल के, अशरफिया इंटर कॉलेज से पास किया था। इसी कालेज से हाईस्कूल में जिले में स्थान हासिल किया था,और इसके आगे की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पूरी की।इसी विश्वविद्यालय से उन्होंने (एम-डी) भी किया। डॉ.अबुल फैज का शुरू से ही डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहते थे।जिसके लिए रिटायर्ड प्रिंसिपल, चाचा दिलशाद अहमद व बड़े भाई प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शाह मोहम्मद सऊद,वन्य जीव वैज्ञानिक हल्द्वानी (उत्तराखंड) शाह मोहमद बेलाल व शिक्षक मोहम्मद आमिर ने लगातार इसके लिए प्रेरित किया।डॉ. अबुल फैज के मेडिकल ऑफिसर बनने से गांव ही नहीं आसपास के लोगों में भी काफी खुशी है।लोग विभिन्न माध्यमों से बधाई दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments