Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशहीद नगर मलवाबर बनरही में दर्जनों पहलवानों ने की जोर आजमाइश

शहीद नगर मलवाबर बनरही में दर्जनों पहलवानों ने की जोर आजमाइश

बघौचघाट , देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम मलवाबर शहीद नगर उर्फ मलवाबर बनरही में प्रत्येक वर्ष 28 अगस्त को शहीद रामलगन और शहीद रामानंद यादव की यादगार में प्रति वर्ष 28 अगस्त को मलवाबर बनरही में शहीद स्थल पर कुश्ती मेले का आयोजन और रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस दौरान प्रथम मेला समिति के अध्यक्ष ददन तिवारी ने शहीदों का श्रद्धांजली अर्पित कर कुश्ती की शुरुवात की। इस अवसर पर दर्जनों पहलवानों ने अपने जोर की आजमाइश की उदयभान यादव पड़रौना ने पवन यादव नौगांव को,संदीप यादव कंचनपुर ने पप्पू यादव पड़रौना को,मनिव पटेल हनुमान गंज ने नीरज कुमार विजयी पुर को, दिवाकर बीरबल पट्टी ने मोहित यादव सुकरौली को ,परवेज अंसारी नौगांव ने इरफान अंसारी पकहां को, छोटे पहलवान पडरौना ने पवन पहलवान नौगावाँ को ,हुसैन रजा पकहां घाट ने रेहान जामनगर को, अभिषेक पकहां ने रिहान कटया को ,कुलदीप राय अहिरौली ने शैलेश पहलवान बघौचघाट को ,अरमान पहलवान नारायणपुर ने अहमद राजा नौगांव को ,प्रियांशु अहिरौली ने रंजीत बन रही को, पप्पू यादव पडरौना ने विशाल पर कहां को, बेचन पहलवान पडरौना ने अवधेश पहलवान मऊ को, गोविंद भारती पडरौना ने पप्पू पहलवान पडरौना को ,लालू पडरौना ने प्रवीण पहलवान गोरखपुर को पटखनी दी । इस दौरान दौरान कुश्ती के मुख्य अतिथि रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने सर्वप्रथम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मेले के आयोजन समिति को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा,शहीदों का नाम इसी प्रकार अमर रहेगा।मेला समिति जब भी हमें आमंत्रित करेगी हम आते रहेंगे और मेला समिति को अधिक से अधिक सहयोग करेंगे ।संचालन राजन मिश्रा ने किया । निर्णायक कैलाश यादव, राजेंद्

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments