December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नहर कटने से दर्जनों गांव जलमग्न, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

तुलसीपुर, बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।महराजगंज तराई-दीनानगर में राप्ती नहर के कटने से आस-पास के गांव का जलमग्न हुआ। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करके आक्रोश जताया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से राप्ती नहर परियोजना के अधूरे कार्य को लेकर जांच करके मांग की है।दीनानगर भलुहिया के गनवरिया के पास राप्ती मुख्य नहर का बांध के कटने से गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया है। नाहर के कटने से आसपास का गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया है। चारों तरफ पानी से घर घिरे होने से गांव वालों को सड़क पर निकलना खतरों से खाली नहीं रह गया है। छोटे-छोटे बच्चे उसी पानी के बीच से निकलते देखे जा सकते हैं।समाजसेवी नफीस चौधरी ने बताया कि दीनानगर में माइनर ना होने के कारण नहर का पानी व पहाड़ी पानी गांव में भर जाता है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर माइनर बनवाने की मांग की थी। लेकिन अधिकारियों ने ग्रामीणों के मांगों को अनसुना कर दिया। जिससे ग्रामीण प्रत्येक वर्ष नहर के कटने से इस दशा को जलते रहते हैं। ग्रामीण असलम जफर चौधरी वसीम समद बडकने बडकऊ कलीम मैराज श्यामसुंदर आदि ने आक्रोश जताते हुए बताया कि सरकार का दावा था कि बाढ़ से पहले नहर मरम्मत का इंतजाम कर लिया गया लेकिन हकीकत इसके विपरीत है सिर्फ कागजी कोरम पूरा करके कागजों में ही सिस्टम को सही कर दिया जाता है। लेकिन नहर मरम्मत धरातल पर नहीं दिख रहा है। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए बताया है कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण जिला अधिकारी के दफ्तर का घेराव भी करेंगे।