Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराप्ती नदी के किनारे दर्जनों गांव कटान के जद में

राप्ती नदी के किनारे दर्जनों गांव कटान के जद में

महुआ बाजार ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) राप्ती नदी के मुख्य लक्ष्य पर कई गांव हैं जो इस बारिश में अपना अस्तित्व खो सकते है। बताते चले कि ग्राम पंचायत महुआ धनी का मजरा सुरहिया देवर कटान के जद में है इसके लिए ग्रामीणों ने सासन प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे है किंतु समय रहते कोई कार्य प्रारंभ नहीं होता, राप्ती नदी बरसात के दिनों में जो तांडव मचाती है उससे क्षेत्रीय प्रशासन से लेकर जिले तक के अधिकारी वाकिब है, बावजूद इसके एक लंबे समय से क्षेत्र वासियों द्वारा तटबंध बनवाने की मांग की जा रही है, कई बार वर्तमान सांसद कीर्ति वर्धन सिंह के द्वारा वादा किया गया किंतु अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ सारे वादे हवा हवाई ही साबित हो रहे है। नंदौरी और सुरहिया देवर कटान के मुहाने पर खड़ा है ग्रामीण मजनू यादव, कृष्ण कुमार भाजपा नेता, राधे श्याम, जायसवाल, वीरेंद्र कुमार, आदि ने बताया कि उतरौला तहसील में दो ब्लॉक उतरौला और गैंडास बुजुर्ग के अधिकतर गांव राप्ती नदी के रौद्र रूप में आते ही डर जाते है, पशुओं के लिए चारे का प्रबंध करना एक बड़ी चुनौती बन जाती हैं, बीमारी की हालत में चिकित्सा के अभाव में लोग दम तोड़ देते है, ऐसी नरकीय जीवन से छुटकारा पाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा गया है, अब देखना है कि इस बरसात के पूर्व तटबंध और गांवों को सुरक्षा के दृष्टिगत कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है या फिर लाली पॉप साबित होगा,।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments