Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअधिकारियों के मिली भगत से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे है दर्जनों...

अधिकारियों के मिली भगत से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे है दर्जनों अस्पताल

श्रीदत्तगंज/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) । श्रीदत्तगंज क्षेत्र बिना रजिस्ट्रेशन के कई हास्पिटल धड़ल्ले से चल रहे हैं तथा भोली भाली जनता की जेब ढीली कर रहे है। इनके पास न तो प्रशिक्षित चिकित्सक हैं और न ही स्वास्थ्य कर्मी। फिर भी जवंडिस बुखार से लेकर आपरेशन तक का जिम्मा उठाकर मरीजों की जान जोखिम में डालने से नहीं चूकते हैं। ऐसा भी नहीं कि इन अस्पतालों के बारे में विभाग को जानकारी न हो विभाग भली भांति अच्छी तरह से जानता है सी एच सी श्रीदत्तगंज के अधीक्षक व जिम्मेदार अफसर सबकुछ जानकर भी अनजान बने हुए हैं। महदेइया बाजार में जगह जगह अस्पताल संचालित है श्रीदत्तगंज बाजार के चवाई मार्ग पर बिना रजिस्ट्रेशन डाक्टर के अस्पताल संचालित है ये महज़ बानगी है क्षेत्र में गांव के चौंक चौराहे पर कई ऐसे भी हैं, जो आगे मेडिकल की दुकान चला रहे हैं और पीछे दो कमरों में पूरा नर्सिंग होम संचालित कर रहे हैं। इन अस्पतालों में कोई डिग्री धारक चिकित्सक भी नहीं है। लेकिन हर तरह के मरीजों को भर्ती कर उनका आर्थिक शोषण के अलावा जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अभिषेक कुमार , मोनू,राहुल,विनोद कुमार, राम सजीवन जायसवाल, सूरज प्रसाद,चेतराम वर्मा, अरविंद यादव, मदन कुमार, मनोहर ने बताया कि जिम्मेदार अफसर सबकुछ जानकर भी अनजान बने हुए हैं मुख्यचिकित्सा अधिकारी के आफिस से साठ गांठ करके अस्पताल चल रहा है सब पैसे का खेल चल रहा है
श्रीदत्तगंज अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्रा का कहना है कि ब्लाक क्षेत्र में अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं है साथ प्रशिक्षित डाक्टर की जानकारी विभाग के पास नहीं है शीघ्र अस्पतालों का निरीक्षण करके कारवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments