शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के मीरानपुर कटरा में बुधवार को हुल्हासनगरा फाटक पर 8 गौवंश की दर्दनाक मौत तो वहीं 500 मीटर की दूरी पर 4 और गौवंश और मृत पाए गए, तो वही 2 गौवंश जख्मी पड़े हुए थे, जिनका उपचार कराकर गौशाला भिजवाया गया।
राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा को आज सुबह सूचना मिली कि कई गौवंश की ट्रेन है हादसे में मौत हो गई है, जबकि दो गौवंश जख्मी पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे, ह्रदयविदारक दृश्य देखकर उनके आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने तत्काल एडीजी बरेली, आईजी बरेली, डीएम शाहजहांपुर, एसडीएम तिलहर, एसएचओ कटरा सभी को घटना के बारे में बताया, तो वही मौके पर पहुंचे एसएचओ कटरा उन्होंने 2 किलोमीटर तक प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा के साथ घटना का जायजा लिया तो वही जेसीबी मंगा कर गौवंश का अंतिम संस्कार करवाया और दो जख्मी गौवंश का इलाज करा कर गौशाला भिजवाया। 2 दिन में लगभग 25 गौवंश की ट्रेन हादसे में मौत हुई है, यह बहुत ही दुखद घटना है। प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा के साथ जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र राठौर, जिला मंत्री आरेंद्र यादव, जिला महामंत्री सचिन राठौर, कटरा नगर अध्यक्ष कृष्णा गंगवार, कटरा नगर सचिव नर्सिंग बरेली जिला महामंत्री पप्पू शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। तो वही एसएचओ कटरा रविंद्र गुप्ता के साथ पूरा पुलिस बल इस सहयोग लगा रहा।
More Stories
जनपद के सभी थानों के हिस्ट्रीशिटरों की कराई गई परेड, सभी को दी गई कड़ी हिदायत ।
सैनिकों के गांव पठानपट्टी के युवाओं ने उच्च शिक्षा आईआईटी व फिल्म जगत में बनाई गांव की पहचान संवारते भविष्य
धारदार हथियार से वार कर नदी के किनारे फेंका गया युवक, मौत