November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस दर्जनों बच्चे घायल, परिजनों ने किया हंगामा

हादसा के बाद बच्चों में मची चीख-पुकार

हापुड़ (राष्ट्र की परम्परा) जिले के बाबूगढ़ क्षेत्र में संचालित एक प्राइवेट स्कूल की बस बच्चों को घर से स्कूल में ले जाते समय खेत में पलट गई। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाकर नारेबाजी की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बागड़पुर रोड पर जीडीपी पब्लिक स्कूल की एक बस अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गई। जिससे बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में खेत मे काम कर रहे मजदूर, किसानों व राहगीरों ने मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। जिसकी सूचना बच्चों के परिजनों को भी हुई। जहाँ से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जानकारी पर स्कूल प्रबंधन भी मौके पर पहुंचा। छात्रों के परिजनों ने बताया कि देवेंद्र नामक स्कूल बस ड्राइवर सुबह बस लेकर बच्चों को स्कूल लेने पहुंचा था। गाँव से स्कूल जाते हुए हादसे में करीब एक दर्जन बच्चों को चोटें आई हैं। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए घायलों को ईलाज के लिए भेजकर हादसे की पूछताछ व छानबीन शुरू कर दी। पूछताछ में ड्राइवर देवेंद्र ने बताया कि बस का अचानक स्टेयरिंग फैल हो गया। जिसको लेकर उसने बहुत नियंत्रण करने का प्रयास किया। परंतु बस अनियंत्रित होकर पास ही खेत चली गई और पलट गई। उसने स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी व बच्चों को राहगीरों की मदद से बस के अंदर से निकला। जबकि अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बस को थाने लाया गया है और मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की जा रही है। वहीं हादसे के बाद ट्रैफिक इंचार्ज मनु चौधरी ने स्कूल पहुंचकर स्कूल पहुँचकर जीडीपी पब्लिक स्कूल की 4 बसें सीज कर दी। यातायात विभाग के अनुसार सीज की गई बसें खस्ता हालत में है। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
बता दें बेसिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस के उपलक्ष्य में अवकाश घोषित किया गया था। परंतु बाबूगढ़ के जीडीपी स्कूल प्रबंधन की मनमानी के चलते स्कूल खोला गया। वहीं बच्चों को लेकर स्कूल बस सोमवार की सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। जिसमे करीब डेढ़ दर्जन छात्रों को चोटें आई। बताया जा रहा है कि स्कूल बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए खस्ताहाल बसों का संचालन कर रहा था।