November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पत्रकार व पीठासीन अधिकारी सहित दर्जनों शांति भंग की आशंका में पाबंद

रतनपुरा/मऊ(राष्ट्र की परम्परा) रतनपुरा कस्बा के स्थानीय पत्रकारों को और विभिन्न चुनावों में पीठासीन अधिकारी के दायित्व का निर्वहन करने वाले बलिया जनपद में प्रधानाध्यापक को जब शांति भंग की आशंका में पाबंद किए जाने की नोटिस मिली तो सभी लोग भौचक हो गए । पत्रकारों में हरी निवास पांडेय ,विनोद कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष राम नारायण साहू हैं। इसके साथ अधिसंख्य लोग भी शांति भंग की आशंका में पाबंद किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि अनिल कुमार वर्मा बलिया जनपद के रसड़ा ब्लाक में प्रधानाध्यापक हैं, और प्रत्येक चुनाव में पीठासीन अधिकारी का कार्य करते हैं ऐसे लोगों को भी हलधरपुर की पुलिस ने शांति भंग की आशंका में पहली बार पांबद किया है। न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट सदर मऊ के तरफ से जारी नोटिस में 24 अप्रैल को स्वयं उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। समस्या यह है कि राज्य उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित अनिल कुमार वर्मा अपने विद्यालय में 24 अप्रैल को समय से नौकरी करने जाएं अथवा न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट सदर मऊ के कार्यालय में हाजिरी दें। कुल मिलाकर नोटिस मिलते ही जहाँ लोग भौचक हैं वहीं हलधरपुर पुलिस के रवैये से आक्रोशित भी हैं।