
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा) जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के परसा कला गांव में विगत रात्रि में घर के बाहर घूम रहे लोगों पर सियार ने अचानक हमला कर दिया। जिसके काटने से दर्जनभर लोग घायल हो गए। इसमें छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्ग शामिल हैं। सियार के डर से गांव के लोग दहशत में हैं।
घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर दो लोगों की हालत गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं शेष का इलाज जारी है।