Wednesday, January 7, 2026
Homeउत्तर प्रदेशदहेज पीड़िता ने पति समेत चार पर दर्ज कराया मुकदमा

दहेज पीड़िता ने पति समेत चार पर दर्ज कराया मुकदमा

गोला/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l बड़हलगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। आकांक्षा चौरसिया ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी शादी 22 जनवरी 2024 को सुजीत चौरसिया से हुई थी।
शादी के बाद से ही पति, सास उर्मिला देवी, जेठ सत्येंद्र चौरसिया और जेठानी हर्षिता चौरसिया दहेज की मांग को लेकर उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने लगे। ससुराल वाले उनके पिता से एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे,
पीड़िता ने पति का कहीं और अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। पीडिता ने इसका विरोध किया, तो पति ने कहा कि उन्होंने शादी केवल समाज की नजर में रहने के लिए की है। इसके बाद पति और जेठानी ने उन्हें रास्ते से हटाने की साजिश रचनी शुरू कर दी,जान का खतरा देखते हुए पीड़िता दिसंबर 2024 से अपने मायके में रह रही हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 115(2), 352, 351(3) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपी आजमगढ़ जिले के लाटघाट थाना क्षेत्र के तरीका गांव के निवासी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments