
उनवल/खजनी(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पंचायत उनवल के वार्ड नंबर चार निवासी सूरज तिवारी पुत्र स्व मोती तिवारी की 26 वर्षीय पत्नी अंजलि ने 9 सितंबर की शाम पति व पत्नी में आपसी विवाद के चलते नाराज होकर बाहर का फाटक बंद कर दूसरी मंजिल पर जाकर अपने उपर डीजल उड़ेल कर गैस सिलेंडर से आग लगा लिया, धूंआ देखकर पति तथा परिजन व मुहल्ले के लोग फाटक तोड़कर दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो अंजलि जल रही थी,आग बुझाने पहुंचे पति सूरज को अंजली ने गाली देते हुए पकड़ कर अपने आगोश में ले लिया और पति सूरज भी जलने लगा किसी तरह सूरज उसकी पकड़ से दूर होकर जलते हुए नीचे भागा और पत्नी अंजलि भी जलते हुए नीचे आईं, उपस्थित लोग यह दृश्य देखकर भयभीत होकर भाग चले तब तक दोनों पति पत्नी बुरी तरह जल चुके थे। परिजनों ने मृतिका अंजलि के मायके सूचना देकर अंजलि तथा पति सूरज को तत्काल वाहन से सदर अस्पताल भेजा जहां दोनों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान रात 12 बजे अंजलि ने दम तोड़ दिया तथा पति सूरज मेडिकल कॉलेज में जीवन व मौत से जूझ रहा है मृतिका को दो बेटियां मुस्कान 5 वर्ष व मुअली दो वर्ष की है।
मृतिका अंजलि के पिता चंद्रप्रकाश तिवारी ग्राम सांडी खूर्द थाना रुधौली जनपद सिद्धार्थनगर रात में ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे, तब तक अंजली मर चुकी थी। रात में ही मृतिका के पिता ने कप्तान गोरखपुर के वहां पहुंच कर लिखित शिकायत किया कि 8 वर्ष पूर्व मेरी लड़की अंजली की शादी कस्बा संग्रामपुर उनवल निवासी सूरज तिवारी पुत्र स्व मोती तिवारी से हुई थी, हमारे लड़की को 6 माह से सूरज व लड़की की सास तथा दो जेठ व दोनों जेठानी मारते पिटते थे तथा दो लाख रुपए की मांग करते थे तथा उसे घर से निकाल दिये थे, लोक राज बस मैंने पुनः अपने लड़की की विदाई भी कर दिया था। शनिवार को पति सूरज,व सास,दोनों जेठ व दोनों जेठानी ने जला दिया जिससे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में उसकी मौत हो गई।
कप्तान के आदेश पर इंस्पेक्टर खजनी राजेश कुमार ने धारा 302,323,498A एवं3/4 एक्ट के तहत पति,सांस,दो जेठ तथा दो जेठानी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
पोस्टमार्टम के वाद शव को राप्ती तट पर मृतका के ससुराल पक्ष के लोग ला कर दास संस्कार किए मुखाग्नि मृतका के जेठ अनिल तिवारी ने दिया, वही 10 सितम्बर की रात सूरज तिवारी पुत्र स्व मोती तिवारी ने भी दम तोड़ दिया। मृतका के दाह संस्कार के समय ससुराल पक्ष के अलावा मृतिका के पिता चंद्रप्रकाश व भतीजा नितेश तिवारी भी उपस्थित थे।
फॉरेस्ट्री टीम मृतका के घर पहुंची किन्तु घर में ताला लगा रहने के कारण वापस लौटी आयी।
More Stories
आकर्षक ताजियों के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस
इमाम हुसैन किसी मज़हब के नही बल्कि इन्सानियत के रहनुमा हैं- मौलाना हसन रज़ा
दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रवादी चिंतक थे डॉ. मुखर्जी