Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसर्वांगीण विकास के लक्ष्य को पूरा कर रही है डबल इंजन की...

सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को पूरा कर रही है डबल इंजन की सरकार: योगी आदित्यनाथ

करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में ‘कबीर मगहर महोत्सव- 2024’ के समापन और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ₹ 359.00 करोड़ की 114 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कियाl
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को पूरा कर रही है डबल इंजन की सरकारl उन्होंने ने मध्ययुगीन संत कबीर दास की चर्चा करते हुए कहा कि इस नए जनपद को विकसित करने के लिए अनेक योजनाएं तैयार करायी जा रही हैंl कहा कि जनपद में मेडिकल कॉलेज, रोडवेज बस स्टैंड और बखिरा झील का विकास सरकार की प्रथमिकता में हैl
सीएम योगी ने 600 नव विवाहिता जोड़ों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दियाl
इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने संत कबीर दास की समाधि व मजार पुष्पांजलि अर्पित कर नमन कियाl
इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिले की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र व अष्टभुजा प्रसाद शुक्ल, सांसद ई. प्रवीण निषाद, वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश सिंह, विधायक गण अनिल त्रिपाठी, अंकुर राज तिवारी व गणेश चौहान, जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव, पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल, ई. सुधांशु सिंह, अरुण गुप्ता, हैप्पी राय, किरन प्रजापति सहित हजारों लोगों उपस्थित रहे और जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के नेतृत्व में प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में तत्पर रहाl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments