संत कबीर नगर( राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम–2026 के तहत घर–घर गणना की अवधि को 11 दिसम्बर 2025 तक बढ़ा दिया गया है।
इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बढ़ी हुई अवधि में बीएलओ के साथ बीएलए की बैठक सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिन बूथ लेवल अधिकारियों ने गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया है, वे तत्काल संबंधित बूथों पर नियुक्त राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों के साथ बैठक करें। वहीं जैसे-जैसे डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण होती जाए, संबंधित बूथों की बैठकें भी समय पर आयोजित की जाएं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीएलओ व बीएलए के साथ आयोजित होने वाली इन बैठकों का कार्यवृत्त, उपस्थिति, पावती, फोटोग्राफ्स (लैटिट्यूड एवं लॉन्गिट्यूड सहित) तथा बूथ लेवल एजेंट के टेस्टिमोनियल (अधिकतम 30 सेकंड) निर्धारित प्रारूप में तैयार किए जाने आवश्यक हैं।
इसके साथ ही बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ईसीआई नेट ऐप से अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक एवं डुप्लीकेट निर्वाचकों की सूची डाउनलोड कर बैठक के दौरान बूथ लेवल एजेंटों को उपलब्ध कराएं तथा उनकी प्राप्ति भी सुनिश्चित करें।
अंत में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि तैयार कार्यवृत्त, उपस्थिति, फोटोग्राफ्स, पावती एवं टेस्टिमोनियल निर्धारित प्रारूप में गूगल फार्म पर अपलोड कराए जाएं तथा सभी अभिलेखों की एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।
घर–घर गणना की अवधि 11 दिसम्बर तक बढ़ी, बूथ लेवल अधिकारियों व एजेंटों की बैठक के निर्देश
RELATED ARTICLES
