Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतनावग्रस्त न रहें

तनावग्रस्त न रहें

कुछ मित्र ऐसे अवश्य होते हैं,
चाहे पास रहें अथवा दूर रहें,
बात कर सकें या नहीं कर सकें,
पर हमेशा महत्व पूर्ण होते हैं।

सात सत्य बातें महत्वपूर्ण हैं,
दर्पण कभी झूठ नहीं बोलता,
ज्ञान कभी भयभीत नहीं करता,
अध्यात्म मोह नहीं होने देता है l

सत्य कमजोर नहीं होने देता,
सच्चा प्रेम ईर्षा नहीं करने देता,
विश्वास दुखी नहीं होने देता,
कर्म असफल नहीं होने देता ।

सच तो है आदमी आदमी को क्या
देता है जो भी देता है, ख़ुदा देता है,
अपनी तुलना किसी से नहीं कर सकते,
हर फल का अपना अलग स्वाद होता है।

सतयुग नहीं, यह कलयुग है साहब,
यहाँ कद्र उस किरदार की नही होती है,
जो वास्तव में सच का रिश्ता निभाता है,
कद्र उसकी होती है, जो दिखावा करता है।

जितना विनम्र, कृतज्ञ, सर्वग्राही होता है,
वह जीवन में उतना ही ऊपर तक जाता है,
जड़ें जितनी गहरी ज़मीन में होती हैं,
उस पेंड़ की लम्बाई आसमान छूती है।

जीवन में कुछ भी स्थायी नही होता है
परिस्थिति कैसी भी हो, बदलती है,
अच्छी हो तो भी और खराब हो तो भी,
आदित्य तनावग्रस्त न रहें कभी भी।

•कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments