Friday, October 17, 2025
Homeमहाराष्ट्रडोंगरी के चिल्ड्रेंस होम में शैक्षणिक सामग्री का वितरण

डोंगरी के चिल्ड्रेंस होम में शैक्षणिक सामग्री का वितरण

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा ) शिक्षा ज्ञान की वह सीढ़ी है जो व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। देश जहां 21 वीं सदी में प्रवेश कर चुका है वहीं आज भी बड़ी संख्या में बच्चे धन की कमी के कारण या अन्य कारणों से स्कूल जा नहीं पाते। इसी परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए डोंगरी के चिल्ड्रेंस होम में जाने माने बॉलीवुड अभिनेता गौरव दीक्षित मुंबई अल्पसंख्यक मोर्चा के सचिव ( समाजसेवक ) सलमान खान और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष हुसेन पठाण ने मुंबई डोंगरी के चिल्ड्रेंस होम में रहने वाले बच्चों के लिए नोटबुक, ड्राइंग बुक, और अन्य शैक्षणिक सामग्री जेल के जेलर राहुल कान्तिकर को सौंपा। कुछ सुरक्षा कारणों व चिल्ड्रंस होम के नियम के कारण उक्त शैक्षणिक सामग्री डोंगरी जेल के जेलर को सौंपा गया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष हुसेन पठाण ने कि एक छोटी सी पहल उन बच्चों के लिए जो बाहर की दुनिया से बिल्कुल अलग होकर अपना जीवन जी रहे है। किसी भी कारण वश वे बच्चे भले ही चिल्ड्रंस होम में हैं लेकिन उनका भी उतना ही हक है शिक्षा हासिल करने का।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments