
सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगर से सटे जलालीपुर में स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर से दानपेटिका चोरी हो जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना और भी चौंकाने वाली तब बन गई जब यह जानकारी हुआ कि मंदिर, पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है।
मंगलवार की सुबह मंदिर के पुजारी पंडित गोल्डेन मिश्रा ने जब नियमित पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने दानपेटिका गायब पाया। तुरंत ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से देर रात तक संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी जा रही थी, जिसकी सूचना कई बार दी गई थी, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का मानना है कि यदि समय रहते सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाती, तो इस प्रकार की घटना को रोका जा सकता था। पुलिस का कहना है कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।
More Stories
अखिलेश यादव का जन्मदिन सपाइयों ने केक काटकर मनाया
डीएम ने किया स्कूल चलो अभियान का भव्य शुभारंभ
दिनदहाड़े 1.5 लाख रुपये की लूट, बदमाश फरार