Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर ट्रामा सेंटर में किया रक्तदान

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर ट्रामा सेंटर में किया रक्तदान

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
प्रकाश हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के ब्लड बैंक सेंटर में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर विशाल ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश अग्रवाल एवं एसीएमओ डॉ आर एन सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रकाश नर्सिंग स्कूल में प्रशिक्षणरत छात्र छात्राओं ने रक्तदान किया।
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं प्रकाश हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर मनीष कुमार राय ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान करने से 3 लोगों की जान बचाई जा सकती है, अतः आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें। जिससे किसी भी मरीज को ब्लड की कमी ना हो। उन्होंने कहा कि यह रक्तदान शिविर 14 जून 2023 से 21 जून 2023 तक चलेगा और आप सभी किसी भी समय आकर रक्तदान कर सकते हैं। शिविर में बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु चिकित्सक तथा प्रकाश नर्सिंग कॉलेज एवं प्रकाश हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने भी रक्तदान किया। बुधवार को कुल 20 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर डॉ नितिश राय न्यूरो सर्जन, डॉक्टर सौरभ आनंद हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ राकेश सिंह डेंटल रोग, डॉक्टर यू पी मिश्रा हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ वरुण गुप्ता जनरल सर्जन, डॉक्टर जैनब फातिमा महिला रोग विशेषज्ञ, डॉ ताबीश अख्तर नेत्र रोग विशेषज्ञ आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments