
सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। सादुल्लानगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा विशम्भरपुर के पास स्थित सरयू नहर में गुरुवार को एक दुर्लभ प्रजाति की डॉल्फिन देखी गई। अचानक नहर में हलचल देख स्थानीय ग्रामीण जब पास पहुंचे तो पानी में उछलती एक डॉल्फिन को देख सभी हैरान रह गए। डॉल्फिन को देखकर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। कई लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो और फोटो भी बनाईं। यह दृश्य बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए आश्चर्य और रोमांच से भरा रहा।स्थानीय निवासी रामकुमार, राजनपाल, सुशील, उमंग, विजय आदि ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि अपने गांव के पास नहर में डॉल्फिन जैसी जलजीव दिखाई देगी। यह उनके लिए एक अविस्मरणीय पल बन गया। पर्यावरण प्रेमियों ने इस घटना को प्रकृति की ओर सकारात्मक संकेत माना है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह संभवतः गंगा डॉल्फिन थी, जो कि एक विलुप्तप्राय प्रजाति मानी जाती है और कभी-कभी सरयू या घाघरा जैसी नदियों में देखी जाती है।घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में वन दरोगा सुभाष यादव और सहयोगी कर्मचारी बहुसूरत, मनीराम, चंद्रभान, पतिराम, वरसाती, हामीद, सुनील,व लल्लू ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जाल की सहायता से डॉल्फिन को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उसे सरयू नदी अयोध्या में छोड़ दिया गया।