Monday, October 13, 2025
HomeNewsbeatसर्पदंश न्यूनीकरण हेतु चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण63 चिकित्सक हुए प्रशिक्षित, सर्पदंश...

सर्पदंश न्यूनीकरण हेतु चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण63 चिकित्सक हुए प्रशिक्षित, सर्पदंश के वैज्ञानिक प्रबंधन की दी गई जानकारी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
राहत आयुक्त कार्यालय एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के धनवंतरि सभागार में सर्पदंश न्यूनीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संपन्न हुआ।

एकदिवसीय इस प्रशिक्षण में जनपद के 63 चिकित्सकों एवं आपातकालीन वार्ड में कार्यरत चिकित्सकों को सर्पदंश के चिकित्सीय प्रबंधन से संबंधित वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) रामशंकर एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर राहत आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी ने सर्पदंश के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत चिकित्सकों को वैज्ञानिक प्रशिक्षण दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सर्पदंश के मामलों में शीघ्र निर्णय और त्वरित उपचार से मरीज का जीवन बचाया जा सकता है। कार्यक्रम का राज्य स्तर से ऑनलाइन अनुश्रवण भी किया गया।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर डॉ. अनिरुद्ध कुमार गुप्ता, डॉ. विजय कुमार, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. तारकेश्वर नाथ वर्मा एवं डॉ. अजीत कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने क्लिनिकल प्रबंधन, इमरजेंसी रिस्पॉन्स, सपोर्टिव केयर एवं सामुदायिक संचार के विषय में पावर प्वॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

सभी प्रतिभागी चिकित्सकों को ‘स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट गाइडलाइन’ पुस्तिका भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का संचालन आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष कार्यकारी अधिकारी रंजन पांडेय, डॉ. अश्विनी कुमार पांडेय, विकास कुशवाहा एवं पंकज कुमार पांडेय का विशेष सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments