
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l विश्व मच्छर दिवस पर जिला मलेरिया कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में नोडल अधिकारी डॉ. हरेंद्र कुमार ने लोगों से अपील की कि बारिश के मौसम में घर-आसपास पानी जमा न होने दें और मच्छरदानी का प्रयोग करें।
जिला मलेरिया अधिकारी चंद्र प्रकाश मिश्रा ने कहा कि कूलर या अन्य बर्तनों में भरे पानी को प्रतिदिन बदलें और गड्ढों में जलभराव न होने दें, अन्यथा डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
कार्यक्रम में सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि, वरिष्ठ निरीक्षक नवीन प्रकाश सहित सीफार संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।