Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकड़ी धूप में बाहर ना निकले- डीएम

कड़ी धूप में बाहर ना निकले- डीएम

जिलाधिकारी ने लू प्रकोप व गर्म हवाओं से बचने के लिए जनपद वासियों से की अपील

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने समस्त जनपद वासियों से लू के प्रकोप एवं गर्म हवाओं से बचने के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतने की अपील की है,जिसमें कड़ी धूप में बाहर न निकले, खास कर दोपहर 12:30 बजे से 3: 00 बजे तक के बीच में। जितनी बार हो सके पानी पिए, प्यास ना लगे तो भी पानी पिए। हल्के रंग के ढीले-ढाले सूती कपड़े पहने। धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, छाता, धूप का चश्मा जूते और चप्पल का इस्तेमाल करें। यात्रा करते समय अपने साथ पानी रखें। अगर आपका काम बाहर का है तो, टोपी गमछा या छाते का इस्तेमाल जरूर करें और गीले कपड़े को अपने चेहरे सिर और गर्दन पर रखें। अगर आपकी तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। घर में बना पेय पदार्थ जैसे की लस्सी, नमक चीनी का घोल, नींबू पानी, छाछ, आम का पन्ना इत्यादि का सेवन करें। जानवरों को छांव में रखें और उन्हें खूब पानी पीने को दें। अपने घर को ठंडा रखें, पर्दे शटर आदि का इस्तेमाल करें, रात में खिड़कियां खुली रखें। शराब, चाय, काफी जैसे पेय पदार्थ का इस्तेमाल न करें। धूप में खड़े वाहनों में बच्चों एवं पालतू जानवरों को ना छोड़े। खाना बनाते समय कमरे के दरवाजे के खिड़की एवं दरवाजे खुले रखें जिससे हवा का आना-जाना बना रहे। नशीले पदार्थ, शराब तथा अल्कोहल के सेवन से बचें। उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचें। बासी भोजन न करें। खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एल्यूमीनियम पन्नी, गेट इत्यादि से ढक कर रखें ताकि बाहर की गर्मी को अंदर आने से रोका जा सके। उन खिड़कियों व दरवाजों पर जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आती हैं, काले पर्दे लगाकर रखना चाहिए। स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुने और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण ले। बच्चों व पालतू जानवरों को कभी भी बंद वाहन में अकेला न छोड़े। जहां तक संभव हो घर में ही रहे तथा सूर्य के संपर्क से बचें। सूर्य के ताप से बचने के लिए जहां तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहे। संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें। घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढककर रखें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments