लापरवाही पर होगी कार्रवाई, दोबारा नहीं मिलेगा प्रमाण पत्र

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को प्रमाण पत्र और पेंशन जारी करने को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम ने कहा कि अब तक 11 सेनानियों के 18 परिवारों ने आवेदन किया है। सभी अभिलेखों की गहन जांच होगी और शपथ पत्र अनिवार्य होगा। उन्होंने साफ किया कि जिसे एक बार प्रमाण पत्र मिल चुका है, उसे दोबारा नहीं दिया जाएगा।
सेनानी सूरज भारद्वाज के अभिलेख समय पर प्रस्तुत न करने पर सहायक वरिष्ठ कोषाधिकारी साधना पांडेय को फटकार लगाई गई। डीएम ने चेतावनी दी कि गलत तरीके से प्रमाण पत्र जारी होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
उन्होंने एडीएम अनिल कुमार गुप्ता को निर्देश दिया कि केवल सत्य पाए गए दस्तावेजों पर ही पेंशन व प्रमाण पत्र जारी किए जाएं। बैठक में एडीएम, सीआरओ, वरिष्ठ कोषाधिकारी, सभी एसडीएम व सेनानी आश्रित मौजूद रहे।