संवरने लगा शिब्बन लाल सक्सेना का प्रतिमा स्थल

पत्रकार केवल कलम ही नहीं चलाते हैं वे समाज की चेतना और लोकतंत्र की आवाज होते हैं—— अजय श्रीवास्तव

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब महराजगंज द्वारा सौंदर्यीकरण और पत्रकार उत्पीड़न के मुद्दे पर सौंपे गए ज्ञापन पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस बूथ को स्थानांतरित करने के मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्यवाही का निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया।
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद नगरपालिका की टीम ने तुरंत सक्सेना चौराहा स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व सांसद शिब्बन लाल सक्सेना की प्रतिमा स्थल पर साफ-सफाई, अतिक्रमण हटाने और सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी।
प्रतिमा स्थल की उपेक्षा और अतिक्रमण के खिलाफ पत्रकारों की ओर से पूर्व में भी आवाज उठाई गई थी, लेकिन पहली बार प्रशासन की ओर से इस पर गंभीरता से पहल की गई है। नगरपालिका प्रशासन ने बताया कि प्रतिमा स्थल का सुंदरीकरण, प्रकाश व्यवस्था, फेंसिंग और पेड़-पौधों की सजावट शीघ्र पूरी की जाएगी ताकि यह स्थल जिले की सांस्कृतिक पहचान और प्रेरणा का केंद्र बन सके।इसके साथ ही बिजली विभाग के जेई अनिकेत पाल द्वारा एक वरिष्ठ पत्रकार के घर पर की गई द्वेषपूर्ण छापेमारी की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जेई से स्पष्टीकरण के लिए एक्सियन विद्युत विभाग को निर्देश दिया। अनियमितता या बदनीयती पाई गई तो संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए इसे प्रशासन की संवेदनशीलता और जवाबदेही का प्रमाण बताया है।
जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार केवल कलम ही नहीं चलाते हैं, वे समाज की चेतना और लोकतंत्र की आवाज होते हैं। पत्रकार लिखता है जनता देखती है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज हित और जनहित के मुद्दों को सदैव उठाता रहा है और प्रशासन का इस पर त्वरित रुख निश्चित ही सकारात्मक उदाहरण पेश करता है।
‌‌ इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार दीपक शरण श्रीवास्तव, महामंत्री विनय नायक, संरक्षक जय प्रकाश सिंह, शैलेश पाण्डेय, अनिल वर्मा, तहसील अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव, जितेंद्र बहादुर शाही, वीडी यादव, सुशील शुक्ला, नवीन प्रकाश मिश्रा, सुनील यादव, इनामुल्लाह सिद्धकी, राहुल पाण्डेय, डॉ. सतीश पाण्डेय, विवेक जायसवाल, विजय कुमार शर्मा, मार्तण्ड गुप्ता, अर्जुन कुमार मौर्य, उपेंद्र, कमलेश प्रजापति, अंकित पाण्डेय, प्रभात जायसवाल, राकेश कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, समशुल हुदा खां, सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहें।