किसानों को उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए डीएम ने संभाली कमान - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

किसानों को उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए डीएम ने संभाली कमान

दो उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों का डीएम ने किया निरीक्षण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। तहसील नानपारा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान नानपारा नगर स्थित 02 उर्वरक बिक्री केन्द्रों का जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह के साथ औचक निरीक्षण किया। उर्वरक विक्रेता बुद्धीलाल एण्ड सन्स व मोहित इन्टरप्राइजेज़ के निरीक्षण के दौरान उर्वरक की उपलब्धता तथा वितरण इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि शासन द्वारा गाईडलाइन के अनुसार कृषकों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री की जाय। डीएम ने सचेत किया कि ओवररेटिंग, टैगिंग जैसी शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बिक्री केन्द्र पर मौजूद कृषकों से संवाद कर उर्वरक के सम्बन्ध में फीड बैक प्राप्त किया। इस अवसर पर एसडीएम लालधर यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न सिंह मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में उर्वरक की उपलब्धता एवं बिक्री समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिक्री प्रतिष्ठानों की सघन जांच की जाय। सीमा पर उर्वरक की तस्करी के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतों के सम्बन्ध डीएम द्वारा एसएसबी, पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नेपाल सीमा से लगे प्रमुख मार्गों, तस्करी के लिए संदिग्ध स्थानों को चिन्हित कर सघन चेकिंग सुनिश्चित की जाय। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि कोई व्यक्ति उर्वरक की तस्करी करते हुए पाया जाय तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित वनों से आच्छादित तथा आबादी के आस-पास के क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जाय। डीएम ने एसडीएम व बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में स्थित उर्वरक दुकानों की आकस्मिक जांच करते रहें।