
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विद्यालय प्रबंधकों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। मानक के विरुद्ध पाए जाने वाले वाहनों और लापरवाही बरतने वाले विद्यालय प्रबंधकों व वाहन संचालकों पर कठोर कार्रवाई होगी तथा प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
डीएम ने कहा कि सभी वाहनों की फिटनेस मान्य होनी चाहिए, ओवरलोडिंग न हो और चालक-कंडक्टर निर्धारित ड्रेस कोड में रहें। प्रत्येक विद्यालय में रोड सेफ्टी नोडल टीचर नामित करने और प्रार्थना सभा में बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि आदेशों की अवहेलना करने वालों को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा।