Wednesday, January 28, 2026
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने अधिशाषी अभियंता, विद्युत का रोका वेतन

डीएम ने अधिशाषी अभियंता, विद्युत का रोका वेतन

आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना पत्र का ससमय निस्तारण न किए जाने के कारण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड शिकायती प्रार्थना पत्रों का ससमय निस्तारण न किए जाने को गंभीरता से लेते हुए अधिशाषी अभियंता, विद्युत, खलीलाबाद, संत कबीर नगर का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड शिकायती प्रार्थना पत्र का ससमय निस्तारण किये जाने तथा कोई भी प्रकरण डिफाल्टर न हो, का स्पष्ट निर्देश दिया गया है, परन्तु संदर्भों की समीक्षा बैठक में बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद अधिशाषी अभियंता, विद्युत, खलीलाबाद द्वारा असंतुष्ट 19 प्रकरणों का स्पेशल क्लोज ससमय नहीं कराया गया। शिकायती संदर्भों के निस्तारण में लापरवाही एवं उदासीन रवैया अपनाए जाने को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने वेतन बाधित करने का आदेश दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments