Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविरासत गलियारा परियोजना का डीएम–एसएसपी ने किया निरीक्षण, मूलभूत सुविधाओं को लेकर...

विरासत गलियारा परियोजना का डीएम–एसएसपी ने किया निरीक्षण, मूलभूत सुविधाओं को लेकर दिए सख्त निर्देश

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। निर्माणाधीन विरासत गलियारा परियोजना की प्रगति और आम जनता को हो रही समस्याओं को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नाला निर्माण, जलनिकासी, बिजली आपूर्ति, सड़क और यातायात व्यवस्था से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं की गहन समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान डीएम दीपक मीणा ने कहा कि विरासत गलियारा गोरखपुर की पहचान से जुड़ी एक महत्वपूर्ण परियोजना है, इसलिए निर्माण कार्य गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि नाले का निर्माण इस प्रकार किया जाए, जिससे बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या न हो और स्थानीय नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े।

डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि निर्माण कार्य के कारण कहीं सड़क, बिजली, पानी या आवागमन प्रभावित हो रहा है, तो उसका तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन, चेतावनी संकेतक, बैरिकेडिंग और वैकल्पिक मार्गों की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- अगर भारतीय रुपया डॉलर के बराबर हो जाए तो iPhone की कीमत कितनी होगी? जानें पूरा असर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने निरीक्षण के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के चलते यातायात बाधित न हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्षद अशोक यादव ने क्षेत्रीय नागरिकों की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। इस पर डीएम ने आश्वासन दिया कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर एडीएम प्रशासन सहदेव मिश्र, एसडीएम सदर दीपक गुप्ता, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, सीओ कोतवाली ओमकार दत्त तिवारी सहित लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने नाले की चौड़ाई, गहराई और जल निकासी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि डिजाइन भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाए। बिजली विभाग को निर्देश दिए गए कि निर्माण के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित न हो और वैकल्पिक व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाए।

ये भी पढ़ें – विधि परीक्षा में नकल का मामला, छात्रा रस्टीकेट; कॉलेज प्रशासन ने अपनाई सख्त कार्रवाई

निरीक्षण के अंत में डीएम एवं एसएसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य विकास के साथ-साथ आमजन की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि विरासत गलियारा गोरखपुर की एक आदर्श परियोजना बन सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments